अंचल अधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण
प्रतिनिधि, नवादा नगर.
नवादा सदर प्रखंड के लोहरपुरा गांव स्थित झरायण टोले में हरेराम प्रसाद और भोला प्रसाद के बीच लंबे समय से चले आ रहे भूमि विवाद का निबटारा अंचल अधिकारी विकेश कुमार सिंह के हस्तक्षेप से हो गया. मामला एक ही खेसरा संख्या की जमीन को लेकर था, जिस पर दोनों पक्ष अपने-अपने दावे कर रहे थे. सूचना मिलते ही अंचल अधिकारी स्वयं मौके पर पहुंचे और स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने दोनों पक्षों की ओर से प्रस्तुत केवाला व राजस्व भुगतान की रसीद का गहन अध्ययन किया. जांच में यह स्पष्ट हुआ कि विवादित जमीन का खेसरा नंबर एक ही है, जिसे लेकर गलतफहमी और आपसी तनाव पैदा हो गया था. अंचल अधिकारी ने निष्पक्षता बरतते हुए दोनों पक्षों को भूमि की आधिकारिक नापी कराने का सुझाव दिया, ताकि वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सके. इसके बाद विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत विवाद का समाधान किया गया. स्थानीय ग्रामीणों ने अंचल अधिकारी की तत्परता और निष्पक्ष कार्रवाई की सराहना की. उनका कहना था कि समय रहते प्रशासन के हस्तक्षेप से गांव में बढ़ते तनाव को रोका जा सका. इस पहल से न केवल संबंधित पक्षों को राहत मिली, बल्कि गांव में आपसी सौहार्द का माहौल भी बना रहा. ग्रामीणों ने उम्मीद जतायी कि भविष्य में भी ऐसे विवादों का निबटारा इसी तरह शीघ्र और पारदर्शी तरीके से किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

