रजौली में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
प्रतिनिधि, रजौली
प्रखंड क्षेत्र व नगर पंचायत रजौली में इस साल जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम और भक्तिभाव के साथ मनाया गया. श्रद्धालुओं ने मंदिरों के साथ अपने घरों में भी भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया. शहर के प्रमुख मंदिरों, जैसे हरदिया सेक्टर ””ए” स्थित ठाकुरबाड़ी, नगर पंचायत मुख्यालय के बीच बाजार स्थित ठाकुरबाड़ी और डीह रजौली के शिवाला व देवी मंडप में विशेष पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया. इन मंदिरों को फूलों और रंगीन रोशनी से भव्य रूप से सजाया गया था. देर रात तक भगवान के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा. जन्माष्टमी के अवसर पर कई जगहों पर झांकियां भी सजायी गयीं, जिनमें भगवान श्रीकृष्ण के बचपन और उनकी लीलाओं को मनमोहक ढंग से दर्शाया गया. बच्चों ने भी कृष्ण का रूप धारण कर इन झांकियों में हिस्सा लिया और पारंपरिक गीत-संगीत के साथ झूला झुलाकर भगवान का जन्मोत्सव मनाया. रजौली ठाकुरबाड़ी के पुजारी दिनेश पांडेय ने जन्माष्टमी के धार्मिक महत्व पर विस्तार से जानकारी दी. शाम होते ही, लोगों ने अपने घरों में भी भगवान श्रीकृष्ण की मूर्तियों को सजाया और पूरी श्रद्धा के साथ पूजा की. भजन-कीर्तन और पारंपरिक गीतों की गूंज से पूरा रजौली भक्ति के रंग में डूबा नजर आया. इस तरह, रजौली में आस्था और उल्लास के साथ जन्माष्टमी का यह पर्व संपन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

