15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुकान के सामने ठेला लगाने से मना करने पर की मारपीट, दुकानदार घायल

दुकान के सामने ठेला लगाने से मना करने पर की मारपीट, दुकानदार घायल

प्रतिनिधि, रजौली. स्थानीय थाना क्षेत्र के बजरंगबली चौक पर कपड़ा दुकान के सामने ठेला लगाने से मना करने पर ठेले वाले ने दुकानदार के साथ मारपीट की. इस मारपीट में दुकानदार घायल हो गया, जब आसपास के दुकानदार एकत्रित हुए, तो ठेला वाला भाग खड़ा हुआ. गुरुकृपा वस्त्रालय के दुकानदार पुरानी बस स्टैंड निवासी महेश राय के पुत्र भोला कुमार ने बताया कि वे बजरंगबली चौक पर किराये के मकान में कपड़ा की दुकान किये हैं. प्रत्येक शुक्रवार को बजरंगबली चौक पर साप्ताहिक हाट लगता है. महसई मुहल्ले के आरिफ उर्फ अन्ना दुकान के आगे सड़क पर केला बेचने के लिए अपना ठेला लगा दिये. सड़क पर ठेला लगाने से जाम की समस्या हो जाया करती है और लोगों का आवागमन भी बाधित हो जाता है, जिसका प्रतिकूल प्रभाव दुकानदारी पर भी पड़ता है. ठेला वाले को जब दुकान के सामने रास्ता अवरुद्ध करने से मना किया, तो वो उग्र होकर गाली-गलौज के साथ मारपीट करने लगे. जब आसपास के लोग जुटे, तो वो मुझ पर एक ईंट चलाकर मारने का भी प्रयास किये. किंतु, मैं अपना सिर हटा लिया, तो ईंट दुकान में रखे प्लास्टिक के स्टूल से जा टकरायी. स्टूल से ईंट टकराने के बाद पूरी तरह से टूट कर टुकड़ों में बंट गयी. पीड़ित ने कहा कि यदि ईंट हमें या किसी ग्राहक को लग जाती, तो किसी भी प्रकार की अनहोनी हो सकती थी. ईंट फेंक कर मारने के बाद ठेले वाला युवक भाग खड़ा हुआ. इस घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार ने डायल 112 की टीम को मदद के लिए बुलायी. इस घटना से आक्रोशित दर्जनों दुकानदारों ने घटना की गहरी निंदा की. दुकानों के सामने ठेला लगाने वालों का पुरजोर विरोध किया. पीड़ित दुकानदार ने कहा कि वे अस्पताल में इलाज करवाने के बाद लिखित शिकायत थाना को देंगे. इस बाबत थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि पीड़ित दुकानदार की ओर से लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर उचित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel