13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Police: बिहार के इस जिले में कई पुलिस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, चुनाव से पहले सक्रिय हुई प्रशासन    

Bihar Police: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इसी बीच राज्य में बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों का तबादला किया जा रहा है. इसी क्रम में नवादा जिले में भी कई पुलिस पदाधिकारियों का ट्रांसफर कर उन्हें नए थानों में तैनात किया गया है.

Bihar Police: नवादा पुलिस महकमे में एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर कई पुलिस अधिकारियों को अलग-अलग थानों में भेजा गया है. जिले में प्रशासनिक कार्यकुशलता बढ़ाने और बेहतर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह बदलाव किया गया है. चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल को मजबूत और व्यवस्थित करने की कोशिश की जा रही है. नवादा एसपी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कई पुलिस पदाधिकारियों और थानेदारों को नए पदस्थापन दिए गए हैं. जिले के विभिन्न थानों और इकाइयों में उन्हें जिम्मेदारी सौंपकर पुलिस कार्यों को प्रभावी बनाया जाएगा. इससे कानून व्यवस्था मजबूत होगी और आम नागरिकों को बेहतर सुरक्षा मिल सकेगी.

पुलिस प्रशासन होगी मजबूत

चुनाव से पहले प्रशासन अपनी टीम को पूरी तरह सक्रिय कर रहा है. ऐसे में पुलिस बल की नई तैनाती से क्षेत्र में शांति और सुचारू व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी. एसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने नए कार्यक्षेत्र में पूरी निष्ठा और सतर्कता के साथ काम करें.

जिले में सुधेरेगी सुरक्षा व्यवस्था

इस पहल से नवादा जिले में पुलिस की गतिविधियों को और प्रभावी बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इससे न सिर्फ अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी, बल्कि चुनाव के दौरान आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत होगी, जिससे आम लोगों में विश्वास और प्रशासन में ट्रांसपेरेंसी बनी रहेगी.

इन पुलिस कर्मियों का हुआ ट्रांसफर

आदेश के अनुसार, बलवीर कुमार, जो अभी नवादा की जिला सूचना इकाई में हैं, अब गोविंदपुर थाना के थानाध्यक्ष बनेंगे. दीपक कुमार, जो कोइराकोट थाना में हैं, अब थाली थाना में थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे. पंकज कुमार सैनी को साइबर थाना से वारिसलीगंज थाना में भेजा गया है. इसके अलावा, उमाशंकर कुमार को नरहट थाना से कोइराकोट थाना, जबकि रूपेन्द्र कुमार सिंह को वारिसलीगंज थाना से अकबरपुर थाना में ट्रांसफर किया गया है. प्रभा कुमारी को अनुसंधान इकाई और साइबर थाना में नया कार्यस्थल दिया गया है. विकास चंद्र यादव अब थाली थाना से जिला सूचना इकाई में तैनात होंगे. अंगद पासवान, जो नगर थाना में थे, अब नरहट थाना, और धीरेंद्र पासवान, जो नारीदिगंज थाना में थे, अब अनुसूचित जाति/जनजाति थाना में भेजे गए हैं. धनवीर कुमार, हिसुआ थाना से बुलेखंड थाना में कार्यभार संभालेंगे.

ड्यूटी ज्वाइन कर देनी होगी रिपोर्ट

अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे तुरंत अपने नए ड्यूटी स्थल पर जाएं, काम शुरू करें और इसकी रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय में जमा करें. इन तबादलों का मुख्य उद्देश्य जिले में पुलिस प्रशासन को मजबूत करना और थानों की व्यवस्था को बेहतर बनाना है.

Also Read: Pitru paksha 2025: गयाजी में सुषमा स्वराज की बेटी ने किया मां का पिंडदान, इस दिन करेंगी राजनितिक चर्चा

JayshreeAnand
JayshreeAnand
कहानियों को पढ़ने और लिखने की रुचि ने मुझे पत्रकारिता की ओर प्रेरित किया. सीखने और समझने की इस यात्रा में मैं लगातार नए अनुभवों को अपनाते हुए खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करती हूं. वर्तमान मे मैं धार्मिक और सामाजिक पहलुओं को नजदीक से समझने और लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel