मेसकौर .
शिक्षा विभाग ने 2025-26 के लिए स्कूल की छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया है. जिससे बच्चे बहुत खुश हैं. उन्हें दशहरा और दिवाली की छुट्टियां मिल गयी हैं. कैलेंडर में आने वाले त्योहारों के महीनों में राज्य के सभी स्कूलों की छुट्टियों की जानकारी दी गयी है. अक्टूबर त्योहारों का मुख्य महीना है, जिसमें पूजा की छुट्टियां और दिवाली इस बार पड़ रही है. अक्टूबर में मेसकौर प्रखंड में दशहरा, दिवाली और छठ पूजा जैसे बड़े त्योहार इस बार हैं. इस साल, गांधी जयंती के साथ साथ दशहरा भी 2 अक्टूबर 2025 को है. इसके चलते स्कूल 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 5 दिन के लिए बंद रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

