नवादा न्यूज : मॉकड्रिल जन-धन की सुरक्षा के लिए डेमो करके सिखाया
अग्निशमन सेवा सप्ताह के दूसरे दिन कर्मी व पदाधिकारियों ने किया योगप्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
अग्निशमन सेवा सप्ताह के अवसर पर दूसरे दिन फिट इंडिया मूवमेंट के तहत पुरानी जेल रोड अग्निशमन कार्यालय भवन परिसर में कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों ने योग का अभ्यास किया. कार्यक्रम के दूसरे चरण में विभिन्न स्कूलों में प्रभातफेरी निकाली गयी व मॉकड्रिल करके आग लगने पर बचाव के बारे में बताया गया. दिल्ली सेंट्रल स्कूल कोनिया, आनंद नगर नवादा एवं संत जोसेफ स्कूल स्कूल में जन-धन की सुरक्षा के लिए मॉकड्रिल के माध्यम से डेमो कर बताया गया. इस क्रम में रसोई गैस सिलेंडर में आग लगाकर एवं बुझा कर बताया गया. स्कूल के बच्चों ने शहर में आठ से 10 किलोमीटर तक प्रभातफेरी का आयोजन कर लोगों में पंपलेट बांटे. इसमें सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी सोम बहादुर तमांग, अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी श्वेता कुमारी, दैनिक प्रभारी मुकेश कुमार, अग्निक मो मेहरे आलम, फायर पुलिस करण कुमार, पप्पू कुमार, धीरज कुमार, अमर कुमार, बीरबल कुमार, सतीश कुमार, धनजीत कुमार, अरविंद कुमार, राहुल पासवान, आरती कुमारी तथा सभी कर्मचारीगण उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

