लोगों को करना पड़ा कठिनाइयों का सामना प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय. मंगलवार को बारिश के कारण शहर की सड़कें कीचड़मय हो गयीं. बारिश होने के कारण विजय बाजार, मेन रोड, गोला रोड, सब्जी मंडी कीचड़ में तब्दील हो गया. इन सभी रास्तों के साथ-साथ अन्य रास्तों पर भी बारिश के कारण कीचड़ हो गया है, जिस कारण से आने जाने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है. वहीं, दूसरी ओर लोगों का यह भी कहना था कि साफ-सफाई नहीं होने के कारण और दुकानदार अपनी दुकानों से कूड़ा बाहर रोड पर निकाल कर फेंक देते हैं. इस कारण से बारिश होने के बाद कीचड़ और ज्यादा हो जाता है. त्योहार में हल्की सी बारिश के बाद शहर की बिगड़ी स्थिति पर लोगों ने चिंता जतायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

