पथ निर्माण मंत्री ने किया शिलान्यास प्रतिनिधि, अकबरपुर. प्रखंड के गोपालपुर मोड़ पर सड़क चौड़ीकरण का शिलान्यास किया गया. गोपालपुर से कुलना तक बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नवीन नितिन ने रजौली-बख्तियारपुर फोरलेन रोड से सटे गोपालपुर मोड़ पर दो करोड़ चार लाख रुपये की लागत से गोपालपुर भाया कुलना तक चौड़ीकरण होने वाली साढ़े पांच किमी सड़क का शिलान्यास किया. मौके पर मंत्री नवीन नितिन ने कहा कि साढ़े पांच किमी सड़क का निर्माण कराया जायेगा. सड़क निर्माण से कई गांव जुड़ जायेंगे. इसका निर्माण कार्य समयसीमा के अंदर पूरा कर लिया जायेगा. जिस गांव में पक्की सड़क की सुविधा नहीं थी, उस गांव का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ख्याल रखा है. उसको पक्की सड़क से जोड़ा गया है. यही नहीं, जहां 100 लोगों से अधिक की आबादी है, उस टोले को सड़क से जोड़ा जा रहा है. मौके पर सांसद विवेक ठाकुर, रजौली विधायक प्रकाश वीर, वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी, एमएलसी अशोक यादव, हिसुआ के पूर्व विधायक अनिल सिह, मंडल अध्यक्ष सह प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि पिंटू राम आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

