पकरीबरावां.
पकरीबरावां-नवादा पथ पर भगवानपुर के पास सड़क हादसे में ढोढा गांव के रोहन चौधरी के 30 वर्षीय पुत्र अजय चौधरी की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, वह नवादा से अपने गांव लौट रहा था. इस दौरान भगवानपुर के पास हादसा हुआ. सड़क पर भैंस आ जाने के कारण बाइक असंतुलित होकर पलट गयी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पेट्रोलिंग वाहन ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे नवादा रेफर कर दिया गया है. नवादा से उसे पटना ले जाया गया. बताया गया कि पटना में निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. युवक की मौत के बाद परिवार वालों पर दुुखों का पहाड़ टूट पड़ा. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया गया कि वह जेसीबी चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. उसके दो छोटे- छोटे बच्चे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

