प्रतिनिधि, मेसकौर
प्रखंड के पश्चिमी छोर पर स्थित पवई गांव से प्रखंड मुख्यालय मेसकौर जाने वाली मुख्य सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. जिससे बीते दो-तीन वर्षों से प्रखंड के मिर्जापुर व बिसिआईत पंचायत के साथ गया जिला के केनार व बजीरगंज बाजार जाने वाले लोगों को काफी असुविधा होती है. पवई गांव निवासी अखिलेश पासवान व सुधीर साव, पसाढी़ गांव निवासी सुनील यादव व नवरत्न मिस्त्री ने बताया कि कुछ दिन पहले ही सड़क बनाने को लेकर कार्य प्रारंभ किया गया था, लेकिन ठेकेदार की उदासीनता के कारण कार्य शिथिल पड़ा है. इसके कारण राहगीरों को आने जाने में परेशानी होती है. हालांकि डीएम के निर्देशानुसार बीते दस सितंबर से ही प्रखंड स्तरीय सड़कों को निर्माण कार्य तेजी से प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया था. परंतु वास्तविकता में कार्य उस अनुसार देखने को नहीं मिल रहा है. विधानसभा चुनाव से पहले ग्रामीण स्तर के सड़क का कार्य पूर्ण होने का असर कम ही दिख रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

