21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिसुआ में चार पंचायतों में लगा राजस्व महाअभियान का शिविर, जमीन अभिलेख सुधार की प्रक्रिया तेज

NAWADA NEWS.हिसुआ प्रखंड में गुरुवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के तहत राजस्व महाअभियान शिविर की शुरुआत हुई. पचाढ़ा, सोनसा, हदसा और कैथिर पंचायतों के पंचायत सरकार भवन व पंचायत भवन में शिविर आयोजित किया गया. शिविर में रैयतों ने आवेदन प्रपत्र जमा किये.

प्रतिनिधि, हिसुआ

हिसुआ प्रखंड में गुरुवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के तहत राजस्व महाअभियान शिविर की शुरुआत हुई. पचाढ़ा, सोनसा, हदसा और कैथिर पंचायतों के पंचायत सरकार भवन व पंचायत भवन में शिविर आयोजित किया गया. शिविर में रैयतों ने आवेदन प्रपत्र जमा किये. जिनकी ऑनलाइन प्रविष्टि कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. शिविर की मॉनिटरिंग सीओ डॉ. सुमन सौरभ, बीडीओ देवानंद कुमार सिंह और बीपीआरओ नेहा कुमारी ने की. इस दौरान घर-घर जाकर जमाबंदी व प्रपत्र पहुंचने की भी जांच की गयी. सीओ ने बताया कि अभियान में मुखिया,. वार्ड सदस्य, सरपंच, पंच सहित जनप्रतिनिधियों का सहयोग मिल रहा है. रैयतों तक जमाबंदी और प्रपत्र पहुंचाये जा रहे हैं. जिन्हें भरकर शिविर में जमा करना है. गौरतलब है कि राजस्व महाअभियान की शुरुआत 16 अगस्त से हुई थी. अब शिविर लगाकर प्रक्रिया का दूसरा चरण चालू है. यह अभियान 20 सितंबर तक चलेगा. पंचायत व मौजावार माइक्रोप्लान की सूची जारी की गयी है. जिसके अनुसार राजस्व विशेष शिविरों में आवेदन जमा करना होगा. सीओ ने बताया कि महाअभियान का उद्देश्य जमीन के अभिलेखों की अशुद्धियों को दूर कर उन्हें अपडेट करना है. यह अभियान शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में चल रहा है. गठित टीम घर-घर जाकर जमाबंदी की प्रति और आवेदन प्रपत्र दे रही है. लोगों से अपील की गयी कि वे अपने सभी जरूरी कागजात और दस्तावेजों के साथ आवेदन प्रपत्र सही ढंग से भरकर शिविर में जमा करें. जांच-पड़ताल के बाद संबंधित जानकारी पोर्टल पर अपलोड कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel