13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रैयत का आवेदन हर हाल में स्वीकार करें -सीओ

राजस्व महाअभियान में सीओ ने दिये कई निर्देश

राजस्व महाअभियान में सीओ ने दिये कई निर्देश प्रतिनिधि, अकबरपुर. राजस्व महाअभियान के दौरान पंचायत स्तर पर लग रहे शिविरों में किसी भी रैयत का आवेदन किसी भी आधार पर अस्वीकार नहीं किया जायेगा. यह बातें मंगलवार को बकसड़ा पचायत भवन में सीओ संजय कुमार प्रसाद ने राजस्व महाअभियान में सभी राजस्व कर्मचारियों से कहीं. उन्होंने कहा, रैयत जो भी आवेदन देंगे, उसे हर हाल में स्वीकार किया जायेगा. उसकी तत्काल इंट्री कर ली जायेगी. उन्होंने कहा कि कई रैयतों से शिकायत प्राप्त हो रही है कि छूटी जमाबंदी को ऑनलाइन करने, नामांतरण या सुधार के लिए दिये जा रहे आवेदन को शिविर के कर्मी यह कहकर नहीं ले रहे हैं कि उनकी जमाबंदी क्षतिग्रस्त है, पुनर्गठन का आदेश नहीं है अथवा जमीन गैर मजरूआ या बकास्त मालिक की श्रेणी में आती है. विभाग ने इस पर नाराजगी जतायी है. उन्होंने सभी राजस्व कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि शिविरों में आने वाले प्रत्येक रैयत का आवेदन बिना किसी आपत्ति के स्वीकार किया जाये. आवेदन लेने के दौरान किसी तरह की छानबीन नहीं की जायेगी. यदि किसी मामले में दस्तावेजों की कमी पायी जाती है या भूमि सुधार उपसमाहर्ता अथवा अन्य राजस्व न्यायालय में वाद दायर करना आवश्यक होता है, तो उसकी प्रक्रिया निष्पादन चरण में की जायेगा. उन्होंने कहा कि शिविरों में आवेदन लेने के दौरान प्राथमिक छानबीन या आवेदन लेने से मना करना लोगों में भ्रांति और असंतोष उत्पन्न करेगा. इसीलिए, सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने क्षेत्र के शिविरों में इसका सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel