15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में रिटायर कर्मी बने साइबर ठगी का शिकार, पेंशन समेत लाखों रुपये खाते से गायब

Bihar News: नवादा में साइबर अपराधियों ने एक रिटायर कर्मचारी और उनकी पत्नी के बैंक खातों से 8 लाख 77 हजार 500 रुपये उड़ा लिए. मोबाइल गुम होने के बाद शुरू हुई इस ठगी में पेंशन की राशि भी शामिल रही. पीड़ित ने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया.

Bihar News: बिहार में साइबर अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. नवादा जिले में एक सेवानिवृत्त कर्मी और उनकी पत्नी के बैंक खातों से 8 लाख 77 हजार 500 रुपये की अवैध निकासी कर ली गई. इस वारदात में पेंशन की रकम भी शामिल रही, जिससे परिवार आर्थिक संकट में पड़ गया.

दिसंबर में मोबाइल गुम, फिर शुरू हुई धोखाधड़ी

वारिसलीगंज प्रखंड के पैंगरी गांव निवासी रिटायर कर्मचारी अंबिका प्रसाद ने पुलिस को बताया कि 15 दिसंबर 2024 को उनका मोबाइल गुम हो गया था. एहतियातन उन्होंने बैंक खाता बंद कराया और बाद में उसी नंबर का सिम फिर से चालू कर लिया. इसी दौरान 17 से 31 दिसंबर के बीच उनके खातों से पैसे निकाल लिए गए.

बेटे ने खोला राज, खातों से उड़ गए लाखों

31 दिसंबर को जब उनके पुत्र ने मोबाइल के मैसेज चेक किए तो खुलासा हुआ कि खाते से रकम गायब हो रही है. जांच में सामने आया कि उनके खाते से 7 लाख 54 हजार रुपये और उनकी पत्नी के खाते से 1 लाख 23 हजार 500 रुपये अवैध रूप से ट्रांसफर कर लिए गए हैं.

साइबर थाने में दर्ज हुई शिकायत

पीड़ित ने तुरंत राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) के टोल-फ्री नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद 18 अगस्त को नवादा साइबर थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और डिजिटल ट्रेल के आधार पर अपराधियों की पहचान की कोशिश कर रही है.

बढ़ते साइबर अपराधों से लोगों में दहशत

नवादा की यह घटना एक बार फिर चेतावनी देती है कि साइबर अपराधी लगातार पेंशनभोगियों, ग्रामीण इलाकों के खाताधारकों और मोबाइल से जुड़े लोगों को निशाना बना रहे हैं. हाल के दिनों में बिहार में साइबर ठगी के मामलों में तेज़ी से इजाफा हुआ है. ऐसे में जागरूकता और समय पर सतर्कता ही बचाव का सबसे बड़ा उपाय माना जा रहा है.

Also Readबिहार में जल्द शुरू होगी गंगा पर वॉटर मेट्रो सेवा, इन जिलों के यात्रियों को मिलेगा इसका फायदा

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel