कांग्रेस ने आधुनिक भारत का निर्माता बताया प्रतिनिधि, रजौली. बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 81वीं जयंती के अवसर पर रजौली प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. प्रखंड अध्यक्ष रामरतन गिरि की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी के देश निर्माण में दिये गये महत्वपूर्ण योगदानों को याद किया. प्रखंड अध्यक्ष ने अपने संबोधन में राजीव गांधी को डिजिटल इंडिया का शिल्पकार बताया. कहा कि उनके द्वारा शुरू किये गये दूरसंचार, आइटी क्रांति और कंप्यूटरीकरण कार्यक्रमों ने भारत को दुनिया के अग्रणी देशों की कतार में खड़ा कर दिया. इन पहलों से लाखों युवाओं को रोजगार के अवसर मिले और देश की अर्थव्यवस्था को नयी दिशा मिली. कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी के उन कदमों की भी सराहना की, जिन्होंने भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाया. उन्होंने मतदान की उम्र 21 से घटाकर 18 वर्ष करने का जिक्र किया, जिससे बड़ी संख्या में युवा चुनावी प्रक्रिया से जुड़ सके. इसके साथ ही पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने के उनके दूरगामी फैसले ने लोकतंत्र को गांवों तक पहुंचाया और आम लोगों को राजनीति में आने का अवसर दिया. कार्यक्रम में राजीव गांधी के शासनकाल में लायी गयी 11 महत्वपूर्ण नीतियों पर भी चर्चा हुई, जिनमें नयी शिक्षा नीति, आवास नीति, स्वास्थ्य नीति और सिंचाई नीति प्रमुख थीं. इन नीतियों का उद्देश्य समाज के हर वर्ग का कल्याण सुनिश्चित करना था. इसके अलावा पीने का पानी, टीकाकरण, साक्षरता और दुग्ध उत्पादन जैसे क्षेत्रों में तकनीकी मिशन की स्थापना भी उनके महत्वपूर्ण फैसलों में से एक थी. इस मौके पर कांग्रेस के भावी प्रत्याशी मोहन चौधरी, कांग्रेस इंटक के जिला महामंत्री कुंदन दीप, योगेंद्र कुमार, दीपक कुमार, संतोष कुमार, जितेंद्र सिंह, सुजीत कुमार एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

