प्रतिनिधि, नवादा नगर
रेलवे सुरक्षा बल स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को नवादा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के बीच विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व आरपीएफ उप निरीक्षक प्रभारी महेंद्र कुमार ने किया. अभियान के दौरान यात्रियों को रेलवे यात्रा से जुड़े विभिन्न नियमों और सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गयी. आरपीएफ अधिकारियों व जवानों ने प्लेटफार्म और ट्रेनों में जाकर यात्रियों को जागरूक किया. उन्हें बताया गया कि बिना टिकट यात्रा करना दंडनीय अपराध है. अनावश्यक रूप से एसीपी अलार्म, चेन पुलिंग करने और ट्रेन पर पत्थरबाजी जैसी घटनाओं से बचने की अपील की गयी. यात्रियों को सुरक्षा के मद्देनजर सलाह दी गयी कि रेल पटरियों पर सेल्फी नहीं लें, ट्रैक पार न करें और केवल फुटओवर ब्रिज का ही उपयोग करें. आरपीएफ जवानों ने बताया कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर यात्री तुरंत रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क कर सकते हैं. या नजदीकी रेल थाना से संपर्क करें.मौके पर आरपीएफ जवान सहायक उप निरीक्षक अमित कुमार, प्रधान आरक्षी पवन कुमार सिंह, आरक्षी अंकित कुमार सिन्हा सहित कई अन्य सुरक्षा कर्मी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

