प्रतिनिधि, रजौली
मुख्यालय स्थित अनुमंडलीय स्तरीय पशु अस्पताल में विश्व रैबीज दिवस के अवसर पर शनिवार को निःशुल्क टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया है. भ्रमणशील चिकित्सा पदाधिकारी रिशु कुमार ने बताया कि रैबीज ऐसी बीमारी है, जो पूरी तरह से रोकी जा सकती है,लेकिन दुर्भाग्यवश, यह आज भी दुनिया के कई हिस्सों में हर साल हजारों लोगों की जान ल लेती है. यह बीमारी आमतौर पर संक्रमित जानवरों (जैसे कुत्ते,बिल्ली और चमगादड़) के काटने या खरोंचने से फैलती है. कहा कि रैबीज दिवस पर लोगों को इसके खतरों, बचाव के तरीकों और पालतू जानवरों को टीका लगवाने के महत्व के बारे में शिक्षित करना है. रैबीज की रोकथाम किसी एक व्यक्ति का काम नहीं है,बल्कि यह हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है. भ्रमणशील पशु चिकित्सक ने कहा कि पशु अस्पताल में रविवार को सुबह आठ बजे से लेकर शाम पचां बजे तक पालतू पशुओं का टीकाकरण किया जाना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

