शिक्षा में गुणवत्ता सुधार पर संगोष्ठी का किया गया आयोजन फोटो- संगोष्ठी में शामिल लोग. प्रतिनिधि, नवादा नगर ज्ञान विज्ञान दर्पण एवं बुद्धिजीवी विचार मंच, नवादा के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षा के सशक्तिकरण व गुणवत्ता सुधार विषय पर रविवार को प्रोजेक्ट इंटर विद्यालय, के सभागार में एक संगोष्ठी आयोजित की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता बुद्धिजीवी विचार मंच के अध्यक्ष अवधेश कुमार ने की, जबकि मंच संचालन पुष्पा कुमारी ने किया. मुख्य अतिथि प्रो नरेश चंद्र शर्मा ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही समाज की असली पूंजी है. जब तक शिक्षा की बुनियाद मजबूत नहीं होगी, राष्ट्र की प्रगति अधूरी रहेगी. समाजसेवी उमेश प्रसाद ने जोर देते हुए कहा, ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों को संसाधनों से लैस करना ही शिक्षा सुधार की पहली शर्त है. वहीं, पुष्पा कुमारी ने कहा, शिक्षा सिर्फ किताबों तक सीमित न हो, बल्कि बच्चों में नैतिकता और व्यावहारिक ज्ञान का भी विकास होना चाहिए. अंत में विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार साहा ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा,ऐसे आयोजन शिक्षा सुधार की दिशा में नई रोशनी लेकर आते हैं. मौके पर डॉ अमरेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार, रामविलास प्रसाद, चंद्रिका प्रसाद, मथुरा प्रसाद, मुकलेश प्रसाद,बिंदा यादव, मंजू कुमारी, नीलम कुमारी,इंदु कुमारी, अजय कुमार,दीपक कुमार रोजा तस्लीम इत्यादि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

