नवादा न्यूज : लालपुर पंचायत के मड़पो गांव की घटना
प्रतिनिधि, कौआकोल.
स्थानीय थाना क्षेत्र की लालपुर पंचायत के मड़पो गांव में गुरुवार की दोपहर उमेश साव, पिता-प्रभु साव के मकान में अचानक आग लग जाने से हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर खाक हो गयी है. गृहस्वामी ने बताया कि बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण घर में अचानक आग लग गयी है. इससे घर में रखा सभी सामान जलकर खाक हो गया है. ग्रामीणों एवं अग्निशमन की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया. इससे अधिक नुकसान होने से बचा. गृहस्वामी ने कौआकोल सीओ को आवेदन देकर मुआवजे के लिए गुहार लगायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

