15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद घर से 30 लाख की संपत्ति की चोरी

नारदीगंज में बैंक मैनेजर के बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना

नारदीगंज में बैंक मैनेजर के बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना नवादा कार्यालय. एक बैंक मैनेजर के घर में भीषण चोरी हुई है. नकदी, जेवरात सहित करीब 30 लाख रुपये की संपत्ति की चोरी की बात बतायी जा रही है. सूचना के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और तहकीकात शुरू कर दी है. बताया जाता है कि नारदीगंज थाना क्षेत्र स्थित परमा गांव में बंद पड़े घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. गृहस्वामी के अनुसार, लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी होने की बात बतायी जा रही है. इस बाबत गृहस्वामी उमेश यादव ने बताया कि नवादा में जमीन खरीदने को लेकर नकदी सहित आभूषण गोदरेज में रखे हुए थे. नकदी लगभग 15 लाख रुपये और बहू की गहने करीब 11 लाख रुपये के थे. वहीं बर्तन करीब पांच लाख के थे. उन्होंने बताया कि एक-एक कीमती सामान की चोरी कर ली गयी है. जानकारी के अनुसार, उमेश यादव झारखंड के बोकारो में ट्रांसपोर्टिंग का कार्य करते हैं. उमेश यादव के बेटे हर्ष रंजन पश्चिम बंगाल के आसनसोल में इंडियन बैंक में मैनेजर के पद कार्यरत हैं. इस भीषण चोरी की सूचना पर थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद दलबल से पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है. जैसा कि गृहस्वामी ने पुलिस को बताया कि गांव के सुनील यादव से विवाद चल रहा था. ऐसा प्रतीत होता है कि इनकी निशानदेही पर इतनी बड़ी भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. ऐसे पीड़ित परिवार के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है. क्या कहते हैं थानेदार थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद ने बताया कि एफएसएल टीम को बुलाकर मामले की जांच की जायेगी. इसके अलावे विभिन्न तकनीकी जांच की मदद ली जा रही है. चोरी की घटना का शीघ्र उद्भेदन किया जायेगा. बंद घर को बना रहे टारगेट बता दें कि जिले के विभिन्न इलाकों में इन दिनों बंद घर को चोर अपना निशाना बना रहे हैं. पुलिस विभिन्न तकनीकी तथा अन्य अनुसंधान के माध्यम से चोरी की घटना का उद्भेदन कर लेती है, लेकिन अभी भी दर्जनों चोरी के मामलों में पुलिस किसी भी बिंदु पर नहीं पहुंच सकी है. अब देखना है कि इस भीषण चोरी के मामले को पुलिस कब तक उद्भेदन कर पाती है, यह तो आगे वक्त बतायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें