नवादा न्यूज : वंशाटांड़ आहर के समीप हुई घटना
प्रतिनिधि, कौआकोल.
स्थानीय थाना क्षेत्र के कौआकोल-महुडर मुख्य पथ पर वंशाटांड़ आहर के समीप रविवार को बाराती को लेकर जा रहा एक सवारी वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया़ इसमें सवार 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. सभी घायलों का स्थानीय लोगों के सहयोग से कौआकोल पीएचसी में भर्ती कराया गया है. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को नवादा रेफर कर दिया गया है. घायलों की पहचान जमुई जिले के गड़ही थाना के रजौन गांव निवासी अमन कुमार, पिता पोखम रविदास, चंद्रिका कुमार, पिता केदार रविदास, राजू रविदास-पिता शिव रविदास, चंदन रविदा-पिता अर्जुन रविदास, हिरा रविदास-पिता लखन रविदास, पंकज कुमार-पिता कैलाश रविदास व अमित कुमार-पिता पोखन रविदास आदि के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी बाराती जमुई जिले के खैरा प्रखंड के रजौन गांव से कौआकोल थाना के इटपकवा गांव तिलक समारोह में जा रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

