11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभिभावकों ने की व्हाट्सएप ग्रुप की सराहना

NAWADA NEWS.प्राथमिक विद्यालय सुदनपुर उर्दू में प्रधान शिक्षक डॉ मुकेश कुमार सिन्हा के बनाये व्हाट्सएप ग्रुप की अभिभावकों ने सराहना की है.

प्रतिनिधि, पकरीबरावां

प्राथमिक विद्यालय सुदनपुर उर्दू में प्रधान शिक्षक डॉ मुकेश कुमार सिन्हा के बनाये व्हाट्सएप ग्रुप की अभिभावकों ने सराहना की है. विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव रुही आफरीन ने कहा कि विद्यालय का व्हाट्सएप ग्रुप काफी लाभकारी है. इससे बच्चों व उनके अभिभावकों को विविध प्रकार की जानकारियां मिलती है. साथ ही विद्यालय में होने वाले गतिविधियों एवं किसी भी प्रकार की सूचना के लिए यह कारगर साबित होता है. अभिभावक ममता देवी सहित अन्य ने कहा कि व्हाट्सएप ग्रुप से बच्चों को दिये जाने वाले गृह कार्य सहित अन्य जानकारियां मिलती है. विद्यालय का व्हाट्सएप ग्रुप बनने से बच्चे भी काफ़ी खुश हैं. पकरीबरावां प्रखंड की उत्तरी ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय सुदनपुर उर्दू में शनिवार को बच्चों को अर्द्धवार्षिक परीक्षा के परिणाम बताये गये. अर्द्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम देख बच्चे काफी खुश हुए. जिन बच्चों के ग्रेड सी आये, उन्होंने वार्षिक परीक्षा में और मेहनत कर ए ग्रेड लाने की बात कही. विद्यालय के प्रधान शिक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिन्हा ने बच्चों की सफलता पर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी. कहा कि पूरी निष्ठा और ईमानदारी से किया गया कार्य फलदायक होता है. परिणाम पाकर अंकुश, आरुषि, निफत, रुही, विक्रम, शिवानी, दिलखुश सहित अन्य काफी खुश हुए. इस अवसर पर वरीय शिक्षक मो. अख्तर, रेखा कुमारी, मो. सोहराब कुरैशी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel