19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजस्व महाअभियान शिविर का आयोजन, भूमि विवादों के समाधान की पहल

NAWADA NEWS.जिला पदाधिकारी के निर्देश पर सदर अंचलाधिकारी विकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में गोनवां के बुधौल में राजस्व महाअभियान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का मुख्य उद्देश्य दाखिल-खारिज और परिमार्जन से संबंधित समस्याओं का त्वरित समाधान करना है.

प्रतिनिधि, नवादा नगर जिला पदाधिकारी के निर्देश पर सदर अंचलाधिकारी विकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में गोनवां के बुधौल में राजस्व महाअभियान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का मुख्य उद्देश्य दाखिल-खारिज और परिमार्जन से संबंधित समस्याओं का त्वरित समाधान करना है. साथ ही ऑनलाइन जमाबंदी में सुधार, उत्तराधिकार नामांतरण, बंटवारा नामांतरण और छूटी हुई जमाबंदी को ऑनलाइन करने के लिए आवेदन प्रपत्र एकत्रित किये जा रहे हैं.अभियान के दौरान विभागीय टीम घर-घर जाकर जमाबंदी की प्रति और आवेदन प्रपत्र उपलब्ध करा रही है. अधिकारियों ने बताया कि इस पहल से भूमि संबंधी अभिलेख अद्यतन होंगे व भविष्य में भूमि विवादों की संख्या में कमी आयेगी. इस अभियान का मकसद न केवल ग्रामीणों को सुविधाजनक सेवा उपलब्ध कराना है, बल्कि पारदर्शिता के साथ भूमि संबंधी दस्तावेजों को ऑनलाइन करना भी है. जिला पदाधिकारी ने किसानों और आमजनों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं और अपने भूमि संबंधी कागजात को सही एवं अद्यतन करवा लें, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े. गांव के लोगों ने भी इस पहल का स्वागत किया और इसे एक सराहनीय कदम बताया. जिससे भूमि विवादों पर अंकुश लगेगा और आमजन को राहत मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel