कौआकोल में शिक्षक संघ की बैठक आयोजित फोटो कैप्शन – बैठक में भाग लेते प्रखंड इकाई के शिक्षक. प्रतिनिधि, कौआकोल प्रखंडके कौआकोल बाजार स्थित एक कोचिंग सेंटर में बुधवार को बिहार स्टेट टीचर्स एसोसिएशन, गोप गुट की प्रखंड इकाई ने बैठक प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में की. बैठक की विस्तृत जानकारी देते हुए संघ के मीडिया प्रभारी सह कोषाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि बैठक में कौआकोल संघ के सभी कार्यकारिणी सदस्य एवं शिक्षक उपस्थित हुए. बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि वैसे शिक्षक जो नियोजित से विशिष्ठ शिक्षक बनाये गए हैं उनका वेतन संरक्षण के संधारण हेतु अपनी सेवा पुस्तिका बीआरसी कार्यालय से संधारण कराना सुनिश्चित करें. शिक्षकों ने कहा कि बीआरसी कार्यालय में कुछ तथाकथित बिचौलिए द्वारा सेवा पुस्तिका संधारण में यदि नाजायज राशि की मांग की जाती है, तो उसकी सूचना अनिवार्य रूप से संघ को दिया जाये. इसके अलावा वैसे शिक्षक एवं शिक्षिका जिनका बेतन बकाया है एवं मातृत्व अवकाश की समस्या है उसे तुरंत निष्पादन किया जाये. संघ की तरफ से सभी कोटि के शिक्षकों एवं नियोजित शिक्षक, विशिष्ट शिक्षक, बीपीएससी से नियुक्त शिक्षकों से अनुरोध किया गया कि वे अपने-अपने विद्यालय ससमय पहुंचकर अपने कर्तव्यों का पालन कर छात्र, छात्राओं के भविष्य को संवारने का कार्य करें. बैठक में संघ के सचिव मो. फिरोज, संयोजक पंचम लाल, शिक्षक शैलेंद्र कुमार, जितेंद्र सक्सेना, जमील अनवर, प्रभात कुमार निराला आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

