बिना लाइट के टोटो के कारण दो दिनों में दूसरी दुर्घटना, दो की हालत चिंताजनक, बाइक क्षतिग्रस्त
फोटो कैप्शन- अस्पताल में इलाजरत घायल युवक.प्रतिनिधि, रजौली
रजौली बाइपास स्थित एनएच-20 के सर्विस लेन में तरवन्ना मोड़ के समीप रविवार की देर शाम एक टोटो और बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में बाइक पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिनमें एक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. बताया जाता है कि घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां चिकित्सक डॉ श्यामनंदन प्रसाद ने बताया कि घायल लोगों की पहचान घसियाडीह गांव निवासी अजय दास के पुत्र सुदामा कुमार, रजौली निवासी कुलेश्वर प्रसाद यादव के पुत्र सौरभ कुमार, जोगियामारन गांव निवासी बिनोद प्रसाद के पुत्र कृष्णा कुमार और मोहनरियातरी गांव निवासी चंदेश्वर यादव के पुत्र मन्नू कुमार के रूप में हुई है. चिकित्सक ने कहा कि घायल सुदामा के सिर में गम्भीर चोटें लगी थी, जिसके कारण उसे प्राथमिक इलाज के बाद पावापुरी अस्पताल रेफर किया गया था, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. वहीं अन्य घायलों का रविवार की रात प्राथमिक इलाज किया गया. लेकिन, सोमवार की सुबह घायल मन्नू कुमार और कृष्णा कुमार की तबीयत बिगड़ गयी, जिसे डॉ अभिप्राय चौधरी ने बेहतर इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल रेफर किया है.कैसे हुई दुर्घटना
अस्पताल परिसर में मौजूद परिजनों ने बताया कि रविवार की रात बाइक पर चारों युवक सवार होकर सर्विस लाइन से रजौली की ओर आ रहे थे. इसी बीच सामने से रॉन्ग साइड से आ रही बिना लाइट की एक अनियंत्रित टोटो ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. इसी बीच टोटो चालक टोटो लेकर फरार हो गया. दुर्घटना के बाद बाइक क्षतिग्रस्त हो गया है.टोटो में लाइट नहीं रहना बेहद खतरनाक
टोटो में लाइट नहीं रहने से बीते दो दिनों में हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि शनिवार की रात छतनी गांव निवासी स्व. भुवनेश्वर प्रसाद के 72 वर्षीय पुत्र चंद्रदेव प्रसाद यादव की मौत टोटो द्वारा कुचलने के कारण हो गयी. परिजनों ने बताया था कि टोटो में लाइट नहीं थी. इसके बाद रविवार की रात गलत दिशा में बिना लाइट वाली अनियंत्रित टोटो की टक्कर बाइक से हो गयी. इस दुर्घटना में बाइक चालक घसियाडीह निवासी अजय दास के पुत्र सुदामा कुमार की जान चली गयी.क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना की सूचना मिली है. डायल 112 की टीम व परिजनों के सहयोग से घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इलाज के दौरान एक युवक की मौत की पुष्टि हुई है. मृतक के परिजनों द्वारा लिखित आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

