प्रतिनिधि, नवादा नगर
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय गुरुवार को नवादा पहुंचे, जहां उन्होंने जिले के वरिष्ठ जनसंघीय नेता बद्री नारायण गुप्ता को उनके आवास पर जाकर सम्मानित किया. इस दौरान मंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ अल्पाहार का आनंद लिया और संगठन की मजबूती पर चर्चा की. इसके बाद नित्यानंद राय भाजपा के वरिष्ठ नेता नवीन केसरी के आवास पर पहुंचे. नवीन केसरी लंबे समय से पार्टी के स्तंभ की तरह कार्य करते आ रहे हैं. मंत्री ने उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि नवीन केसरी जैसे नेता भाजपा की रीढ़ हैं, जिनके अनुभव और मार्गदर्शन से संगठन निरंतर सशक्त हो रहा है. अपने नवादा प्रवास के दौरान मंत्री ने वरीय समाजसेवी डॉ. शत्रुघ्न प्रसाद सिंह व डॉ. सावित्री शर्मा से भी मुलाकात की. मंत्री ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके दीर्घायु होने की कामना की. वहीं प्रसिद्ध फिजिशियन डॉ रविश कुमार से भी उन्होंने भेंट की और उनके चिकित्सकीय कार्यों की सराहना की. इस मौके पर विधान परिषद सदस्य अशोक यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मधु बरनवाल, पंकज नारायण गुप्ता, संजय बरनवाल, राजू सिन्हा, महावीर चंद्रवंशी, सुनील यादव, नगर अध्यक्ष शिवरानी केसरी, जिला प्रभारी राजेश सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

