एसपी ने आपराधिक मामले की रोकथाम को लेकर बनायी गयी रणनीति प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय. आगामी विधानसभा चुनाव और त्योहारों को लेकर विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर एसपी अभिनव धीमान के नेतृत्व में बुधवार को पुलिस कार्यालय के सभागार में क्राइम मीटिंग हुई. विधि-व्यवस्था बेहतर बनाये रखने को लेकर एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये. ऐसे आगामी विधानसभा चुनाव की तारीख तय नहीं हुई हैं, लेकिन पुलिस विधि-व्यवस्था तथा अपराध तथा आपराधिक मामलों की रोकथाम को लेकर रणनीति बनाने की तैयारी में जुट गयी है. एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि क्राइम मीटिंग में जिले के सभी एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षक तथा थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपराध की स्थिति व रोकथाम पर जरूरी कार्रवाई करें. कांड के खुलासे पर सभी अवर निरीक्षक समेत थानाध्यक्ष को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अद्यतन स्थिति की जानकारी दी गयी है तथा उसके निष्पादन में तेजी लाने की आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. अपने-अपने थाना क्षेत्र में अपराध तथा आपराधिक मामले पर विशेष रणनीति बनाकर काम करने को निर्देशित किया गया. वरीय पदाधिकारियों से हर बड़े आपराधिक मामले की जानकारी अवश्य साझा करने को कहा गया. वहीं, शांति पूर्ण विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर एसपी ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये. बैठक में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय निशु मालिक, एसडीपीओ रजौली गुलशन कुमार, सदर एसडीपीओ वन हुलास कुमार, एसडीपीओ सदर टू राहुल सिंह, पकरीबरावां एसडीपीओ राकेश कुमार भास्कर, रक्षित पुलिस उपाधीक्षक समेत सभी थानाध्यक्ष शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

