नवादा कार्यालय. संविधान शिल्पी बाबा साहेब की जयंती पर मंगलवार को उत्क्रमित अनुसूचित मध्य विद्यालय नवादा में छात्रों के बीच रचनात्मक प्रतियोगिताएं करायी गयीं. सफल विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री पुरस्कार के रूप में दिया गया. बुद्धिजीवी विचार मंच के संयोजक और सेवानिवृत्त शिक्षक अवधेश कुमार की पहल पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाषण व पेंटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और एक से बढ़कर एक कला का प्रदर्शन किया. इसके पूर्व मंच के सदस्य मथुरा पासवान, अशोक समदर्शी, रामरूप प्रसाद, रामबिलास प्रसाद, सेवानिवृत्त शिक्षक गोपाल शरण, वर्तमान शिक्षक रामबहादुर, मीणा कुमारी, राजेश कुमार, पूनम कुमारी, प्रवीण कुमार आदि ने डॉ आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. इन वक्ताओं ने बच्चों के समक्ष विस्तार से बाबा साहेब के अवदानों की चर्चा की और उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए उनके बताये रास्ते पर चलने का संदेश दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक गौरीशंकर राय ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है