22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रभारी प्रधानाध्यापक के आकस्मिक निधन पर शिक्षा क्षेत्र में शोक

Nawada news. इंटर विद्यालय हिसुआ के प्रभारी प्रधानाध्यपक भुलेंद्र कुमार मिश्र के आकस्मिक निधन पर सोमवार को इंटर विद्यालय और प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में शोकसभा हुई.

इंटर विद्यालय और प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में की गयी शोकसभा फोटो- इंटर विद्यालय, हिसुआ में शोकसभा में शामिल लोग. प्रतिनिधि, हिसुआ इंटर विद्यालय हिसुआ के प्रभारी प्रधानाध्यपक भुलेंद्र कुमार मिश्र के आकस्मिक निधन पर सोमवार को इंटर विद्यालय और प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में शोकसभा हुई. उनका निधन शनिवार की रात दिल्ली में हो गया. वह गंभीर बीमारी से पीड़ित थे. उन्होंने 31 अगस्त 2017 को इंटर विद्यालय में योगदान किया था. 2032 में उनको सेवानिवृत्त होना था. इंटर विद्यालय शोकसभा में सुनील कुमार, बब्लू कुमार, संतोष रूहानी, अजय कुमार, अरविंद कुमार, कुमार आशुतोष. राजेश कुमार, सौरभ कुमार, अहसान अहमद, शिवशंकर कुमार, अविनाश कुमार, नूतन कुमारी, अमृता कुमारी सहित शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी और छात्र-छात्राओं ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इधर, प्रोजेक्ट एमपीएस कन्या इंटर विद्यालय में प्रधान मीरा कुमारी की अध्यक्षता में सभा हुई. मौके पर वरीय शिक्षक राजेश कुमार, शिक्षक उमाचरण भगत, शैलेश कुमार सिन्हा, डॉ ब्रजनंदन प्रसाद, कंचन कुमारी, राजीव गौरव, अरविंद कुमार, रोहित कुमार सहित छात्राएं उपस्थित थे. शिक्षकों ने बताया कि भुलेंद्र कुमार मिश्र मृदुभाषी, जुझारू, कर्मठ, ईमानदार और शांतिप्रिय थे. अपने विद्यालय अलावा अन्य विद्यालय की भी गतिविधि में सहयोग करते थे. उनके निधन से शिक्षक समाज को अपूरणीय क्षति हुई है. शिक्षकों ने दुख की घड़ी में उऩके परिवार के साथ होने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel