प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय साइबर अपराधियों के हौसले अब आसमान छूने लगे हैं. नवादा जिला, जिसे पहले ही साइबर ठगों की राजधानी कहा जाने लगा है, एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार शिकार बने हैं ग्रामीण विकास विभाग के पंचायत रोजगार सेवक मुकेश पासवान, जिनके बैंक खाते से अपराधियों ने एक लाख 91 हजार 234 रुपये की अवैध निकासी कर ली. मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भरोसा गांव का है. पीड़ित ने बताया कि 24 सितंबर की दोपहर के बाद उनके एचडीएफसी बैंक खाते से 95,234 रुपये की निकासी हुई. इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते, 27 सितंबर को दोबारा 96 हजार रुपये उड़ा लिये गये. लगातार दो बार खाते से रकम उड़ने की खबर सुनते ही उनके होश उड़ गये. घटना के बाद घबराए पंचायत सेवक ने तुरंत साइबर सेल के टोल फ्री नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करायी और फिर साइबर थाना नवादा पहुंचकर लिखित आवेदन देकर राशि की बरामदगी की गुहार लगाई. सूत्रों के मुताबिक, साइबर थाना पुलिस ने कांड दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि अपराधियों ने खाते में सेंधमारी किस तकनीक से की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

