10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तिरंगा रैली निकाल देशभक्ति का दिया संदेश

रजौली मुख्यालय के सरकारी स्कूलों में हर घर तिरंगा कार्यक्रम की धूम

रजौली मुख्यालय के सरकारी स्कूलों में हर घर तिरंगा कार्यक्रम की धूम

प्रतिनिधि, रजौली.

आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत रजौली में उत्साह का माहौल देखने को मिला. बुधवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं और मध्य विद्यालय रजौली के विद्यार्थियों ने तिरंगा रैली निकाली और देशभक्ति का संदेश दिया. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने एक भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया. घर-घर तिरंगा, हर घर तिरंगा, देश की है शान तिरंगा और भारत की पहचान तिरंगा जैसे नारों से पूरा इलाका गूंज उठा. छात्राओं ने बजरंगबली चौक से नीचे बाजार तक मार्च किया और लोगों को अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया. मौके पर वार्डन रेखा कुमारी, शिक्षिका आशा रानी, सीमा कुमारी, शिक्षक संतोष कुमार और आदेश पाल संजय कुमार मौजूद थे. इसी कड़ी में मध्य विद्यालय रजौली में प्रधानाध्यापिका ममता रानी की अध्यक्षता में भी एक तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इस यात्रा में विद्यालय के सभी शिक्षकों और शिक्षिकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. इस यात्रा का उद्देश्य विद्यार्थियों और आम जनता के बीच देशभक्ति की भावना को और मजबूत करना था. रजौली के अन्य सरकारी स्कूलों में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जो हर घर तिरंगा अभियान की सफलता को दर्शाता है. इन कार्यक्रमों ने लोगों में राष्ट्रीय गौरव और एकता की भावना को बढ़ावा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel