नवादा नगर. 13 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गुरुवार को व्यवहार न्यायालय में न्यायिक पदाधिकारियों की बैठक हुई. यह बैठक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नवादा के सचिव धीरेंद्र कुमार पांडेय के प्रकोष्ठ में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिल्पी सोनीराज के निर्देश पर की गयी. बैठक में सभी न्यायिक पदाधिकारियों से कहा गया कि वे अपने-अपने न्यायालयों में लंबित सुलहनीय वादों में शीघ्र नोटिस निर्गत करें ताकि लोक अदालत में अधिकाधिक मामलों का निष्पादन किया जा सके. बैठक में आपराधिक सुलहनीय वाद, मापतौल, श्रम, वन, वैवाहिक, मोटर वाहन दावा, मनी सूट तथा धारा 138 एनआइ एक्ट संबंधी वादों पर विस्तृत चर्चा हुई. प्राधिकरण ने निर्देश दिया कि जिन वादों में सुलहनामा आवेदन पहले से उपलब्ध है, उनमें काउंसिलिंग कर सुलह के आधार पर निष्पादन सुनिश्चित किया जाये. बैठक में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी, मुंसिफ, तथा न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सोनल सरोहा, अनीता कुमारी, आदित्य आनंद व कमरूजमां उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

