नवादा नगर भाजपा दक्षिणी मंडल में बैठक, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय रहे मुख्य अतिथि
प्रतिनिधि, नवादा नगर
गुरुवार को भाजपा नवादा नगर दक्षिणी मंडल के स्वर्गीय पं. दीनदयाल उपाध्याय शक्ति केंद्र अंतर्गत बूथ संख्या 361, 362 व 363 की बैठक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. उनके साथ जिला प्रभारी राजेश कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष अनिल मेहता, निर्वतमान जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, हिसुआ के पूर्व विधायक अनिल सिंह व वरिष्ठ नेता नवीन केसरी भी शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने की. कार्यक्रम में बूथ अध्यक्ष, पालक, समिति सदस्य व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. नित्यानंद राय ने संगठन विस्तार और शक्ति केंद्र को सशक्त बनाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूती प्रदान करने के लिए पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति और सक्रिय भागीदारी अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं पर भी विस्तृत चर्चा की और बताया कि सरकार की नीतियों का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना ही पार्टी का मुख्य लक्ष्य है. इसके लिए कार्यकर्ताओं की सक्रियता, जागरूकता और समर्पण आवश्यक है. श्री राय ने कहा कि भाजपा केवल राजनीति नहीं, बल्कि राष्ट्रहित में कार्य कर रही है. पार्टी की मेहनत और गरिमा बनाए रखने के लिए प्रत्येक सदस्य को निरंतर सक्रिय रहना होगा. बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने संगठन को मजबूत बनाने और सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

