14.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

माधोपुर में डायरिया से 32 लोग हुए बीमार

गांव में पहुंची मेडिकल टीम, कैंप लगाकर किया इलाज

गोविंदपुर. प्रखंड क्षेत्र के माधोपुर में डायरिया की चपेट में कई लोग आ गये हैं. इसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया है. सूचना पर गांव पहुंची मेडिकल कैंप लगाकर सभी मरीजों का इलाज किया. पर्याप्त मात्रा में दवाएं बांटी गयीं. वहकीं, एक मरीज की स्थिति खराब रहने के कारण परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोविंदपुर में भर्ती कराया. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निशीकांत कुमार ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि माधोपुर के राजवड़िया टोला में डायरिया का प्रकोप बढ़ा हुआ है. कई लोग इससे पीड़ित हैं. सूचना मिलने के तुरंत बाद ही डॉक्टर की एक टीम गठित की गयी. एंबुलेंस से सभी लोगों को पर्याप्त मात्रा में दवाइयां देकर भेजा गया. टीम में डाॅ कृष्ण मोहन के अलावा पारा मेडिकल के लोग शामिल थे. डॉ कृष्ण मोहन ने बताया कि माधोपुर गांव में बच्चे व बड़े मिलाकर लगभग 32 लोग डायरिया से पीड़ित थे. इसमें शामिल आठ वर्षीया सुहानी कुमारी, सात वर्षीया राधिका कुमारी, 21 वर्षीया काजल कुमारी, तीन वर्षीय अंकित कुमार, 22 वर्षीय ममता कुमारी सहित अन्य लोग शामिल है, जो सभी लोगों का कैंप लगाकर इलाज किया गया. पर्याप्त मात्रा में दवाईयां दी गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निशिकांत कुमार ने बताया कि इसी गांव के अजीत राजवंशी की 40 वर्षीय पत्नी बबली देवी का फिलहाल स्वाथ्य केंद्र पर इलाज चल रहा है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने लोगों को जागरुक करते हुए बताया कि सभी लोग अपने-अपने गांव को स्वच्छ रखें, जहां कहीं भी गंदगी दिखाई दे, तो तुरंत उसे साफ करें. अपने हाथों को खाने से पहले व खाने के बाद अच्छी तरह से साफ कर लें. अपने नाखून की साफ-सफाई हमेशा करते रहें. इसमें गंदगी न पनपने दें. क्योंकि खाते वक्त यही गंदगी भोजन के साथ आपके शरीर के अंदर चला जायेगा. इससे आपके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है. बासी भोजन का हरगीज इस्तेमाल न करें. हमेशा ताजा एवं सुपाच्य भोजन खाएं. डायरिया होने पर इधर-उधर न भटके तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे, यहां पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध है़.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel