13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वरीय नागरिक संघ ने मनायी महर्षि वाल्मीकि की जयंती

NAWADA NEWS.आश्विन मास शरद पूर्णिमा के अवसर पर वरीय नागरिक संघ कार्यालय के प्रांगण में महर्षि वाल्मीकि की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का आयोजन वरीय नागरिक संघ के देवकी सिंह की अध्यक्षता में की गयी.

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय आश्विन मास शरद पूर्णिमा के अवसर पर वरीय नागरिक संघ कार्यालय के प्रांगण में महर्षि वाल्मीकि की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का आयोजन वरीय नागरिक संघ के देवकी सिंह की अध्यक्षता में की गयी. मौके पर उपस्थित सभी वरीय लोगों ने भारतीय संस्कृति के महान चिंतक महर्षि वाल्मीकि को याद कर उन्हें नमन किया. इस अवसर पर संघ के संयोजक डॉ सुबोध कुमार ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने हिंदू धर्म के सबसे पवित्र ग्रंथों में एक प्रसिद्ध महाकाव्य रामायण की रचना की. वाल्मीकि रामायण हिंदू समाज के लिए एक आदर्श मार्गदर्शक है. वाल्मीकि रामायण संस्कृत साहित्य की पहली रचना है. इनकी देन अतुलनीय है. संघ के उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि महर्षि वाल्मीकि को याद कर उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है. वाल्मीकि ने भारतीय साहित्य और संस्कृति को गौरवान्वित किया है. वक्ताओं में रामशरण सिंह, रामस्नेही सिंह, अवध किशोर प्रसाद सिंह, श्रीनाथ सिंह, नरेंद्र कुमार, अर्जुन प्रसाद यादव, मो अब्दुल हमीद अंसारी, कुलदीप दास, भुवनेश्वर प्रसाद सिंह व अन्य संघ के सदस्यों ने महर्षि वाल्मीकि पर अपने-अपने विचार रखे. अध्यक्ष देवकी सिंह ने बताया कि महर्षि वाल्मीकि हिंदू समाज के महान पुरुष थे, उनके आदर्शों को ग्रहण करने की आवश्यकता है. कार्यक्रम के बाद जिला वरीय नागरिक संघ की रजत जयंती मनाये जाने की खुशी पर सभी वरीय लोगों ने शरद पूर्णिमा धूमधाम से मनाया. इस अवसर पर सदस्यों ने आपस में खीर बनाकर प्रसाद के रूप में प्राप्त किया. कार्यकर्म के दौरान सुरेंद्र कुमार, दामोदर प्रसाद सिंह, महेंद्र प्रसाद, शिवदानी सिन्हा, अक्षत सिंह, उपेन्द्र सिंह, सच्चिदानंद प्रसाद शिवदानी शर्मा अन्य कई सदस्यों की भी उपस्थिति थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel