31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

नवादा में आदमखोर बना पागल गीदड़, किसान पर जानलेवा हमला, गांव में दहशत का माहौल

बिहार में जंगली जानवरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बाघ से हाथी और मगरमच्छ से गीदर तक लोगों को परेशान कर रखा है. ताजा मामला नवादा का है. जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के बेलड़ गांव में सोमवार को किसान पर गीदड़ ने अचानक हमला कर दिया.

नवादा. बिहार में जंगली जानवरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बाघ से हाथी और मगरमच्छ से गीदर तक लोगों को परेशान कर रखा है. ताजा मामला नवादा का है. जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के बेलड़ गांव में सोमवार को किसान पर गीदड़ ने अचानक हमला कर दिया. गीदड़ के हमले में किसान बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस गांव में गीदर का खौफ ऐसा है कि किसान अब खेत जाने से भी डरने लगे हैं. सोमवार की घटना के बाद जो खेतों पर जा रहे थे वो भी घर में दुबक गये. पागल गीदड़ से दहशत का माहौल हो गया है.

गांव में और भी हैं गीदड़

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि काशीचक थाना क्षेत्र बेलर गांव निवासी रविंद्र सिंह सोमवार को अपने खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक गीदड़ ने उनपर हमला कर दिया. हमले के बाद बुजुर्ग किसान जान बचाने की गुहार करता चिल्लाने लगा. किसान के जोर-जोर से चिल्लाने से वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने देखा कि किसान पर पागल गीदड़ हमला कर रहा है. लोगों ने तुरंत किसान को उस गीदड़ से बचाया. लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी गई है. लोगों का कहना है कि गांव में और भी गीदड़ है और अकेले आदमी को देखकर हमला कर दे रहा है.

गंभीर रूप से घायल रविंद्र सिंह पटना रेफर 

इधर, गंभीर रूप से घायल रविंद्र सिंह को काशीचक के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया है. इस गीदड़ के हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. लोगों में इस कदर डर बैठ गया है कि लोग खेत जाने से डरने लगे हैं. खासकर बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक हो गया है. गांव के लोगों का यह भी कहना है कि जिस गीदड़ ने बुजुर्ग किसान पर हमला किया था उसे तो मार डाला गया, लेकिन प्रशासन को शेष बचे गीदड़ों को लेकर कुछ कदम उठाने होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें