प्रतिनिधि, रजौली. थाना क्षेत्र के चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद बलों ने बाइक पर सवार रहे एक युवक के पास से 12 लीटर महुआ शराब को बरामद किया. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि जांच चौकी पर उत्पाद बलों की मदद से झारखंड की ओर से आने वाली प्रत्येक छोटी एवं बड़ी गाड़ियों की सघन जांच की जा रही है, जिसका नेतृत्व उत्पाद इंस्पेक्टर अमृत कुमार गुप्ता कर रहे हैं. साथ ही आसपास के क्षेत्र में गश्त कर शराब निर्माण, परिवहन, भंडारण, बिक्री व सेवन किया जा रहा है. गुप्ता सूचना के आलोक में उत्पाद एसआइ प्रवीण कुमार ने एक बाइक की डिक्की से कुल 12 लीटर महुआ शराब को बरामद किया. शराब बरामदगी के बाद बाइक को जब्त किया गया और तस्कर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान रजौली थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी छोटन मांझी के पुत्र सागर कुमार के रूप में हुई है. तस्कर ने पूछताछ के क्रम में बताया कि वह शराब को बेचने के उद्देश्य से लेकर जा रहा था. जब्त शराब व बाइक के अलावे गिरफ्तार युवक के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. साथ ही गिरफ्तार युवक को बुधवार को स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. मौके पर उत्पाद सिपाही एवं गृहरक्षक के जवान मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

