हिसुआ की अमोला और प्रियंका ने किया नीदरलैंड्स में तीज व्रत, भेजी सेल्फी
विदेश में रहकर अमोला देश के हर पर्व-त्योहार को उत्सव पूर्वक मनाती हैंफोटो- नीदरलैंड्स में तीज करतीं अमोला और उनकी मां प्रियंका.
– अमोला, प्रियंका और उनके पति.– अमोला उर्फ हनी और उनके पति आशीष बरनवाल.
-प्रियंका बरनवाल और उनके पति अनिल कुमार.उदय कुमार भारती, हिसुआ
हम जीवन को उत्सव की तरह जीते हैं और अपने हिंदू धर्म और संस्कार से ही हमारे जीवन में उत्सव है. ये बातें नीदरलैंड्स में रहने वाली हिसुआ की अमोला उर्फ हनी ने सेल्फी भेजते हुए कहीं. मंगलवार की रात अमोला और उनकी मां प्रियंका बरनवाल ने यूरोप के नीदरलैंड्स में हरतालिका तीज व्रत किया और प्रभात खबर को सेल्फी भेजी. भारत से साढ़े तीन घंटे पीछे वहां का समय है. विवाह के बाद अमोला पिछले पांच साल से 29, टॉप नेस्त्रा, गौरखम, नीदरलैंड्स में अपने पति आशीष बरनवाल के साथ हैं. आशीष वहां आठ साल से आइटी हेड अर्थात इंटरप्राइजेज आर्किटेक हेड हैं. अमोला ह्यूमन रिसोर्स में कार्यरत हैं. नीदरलैंड्स में बसने के बावजूद आशीष और अमोला अपने देश की परंपरा और सनातन धर्म की सभी परंपराएं, पर्व-त्योहार को खूब उत्सवपूर्वक मनाती हैं.तीज के दिन अमोला और उनकी मां प्रियंका ने निर्जला उपवास रखा और शिव-पार्वती की आराधना कर पति के दीर्घायु होने की कामना की. तीज के कई दिलचस्प पहलू सामने रहे. जैसे मिट्टी का गौरा-पार्वती उनके दामाद आशीष कुमार ने अपने हाथों से बनाया. मिट्टी का जुगाड़ भी करना आसान नहीं रहा. बेलपत्र नहीं मिल पाया, तो उसका विकल्प निकालकर पूजा-अर्चना की. पूजन की अन्य सामग्री को जुटाना भी मुश्किल रहा, लेकिन मां-बेटी ने पूरे विधान और उत्सव के साथ पूजा-अर्चना की. अमोला ने बताया कि परिवार और माता प्रियंका से हिंदू धार्मिक संस्कार विरासत में मिला है, जो मेरे पूरे रग-रग में रचा-बसा हुआ है. हम इससे ही पूरी तरह से जीवंत हैं और विदेश में उसे मनाना और भी ऊर्जादायी और आनंददायी है. हम वट पूजा, जन्माष्टमी, जिउतिया, दीवाली, भैया दूज, दीपावली, दूर्गापूजा सहित लगभग सभी पूजा और परंपरा को घर पर उत्सव के साथ मनाते हैं. गौरतलब है कि अमोला की मां प्रियंका बरनवाल गायत्री शक्तिपीठ के सक्रिय कार्यकर्ता और बरनवाल सेवा समिति की महिला मंडल की अध्यक्षा के रूप में काफी सक्रिय हैं. हवन, यज्ञ, दीपोत्सव सहित धार्मिक अनुष्ठानों में उनका नेतृत्व खूब दिखता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

