19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आम लोगों को उनके वैधानिक अधिकारों से अवगत कराया गया

NAWADA NEWS.राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नयी दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार नवादा ने जिले के प्रमुख पर्यटन व धार्मिक स्थलों पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया.

विश्व पर्यटन दिवस पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नयी दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार नवादा ने जिले के प्रमुख पर्यटन व धार्मिक स्थलों पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, शिल्पी सोनीराज के मार्गदर्शन व सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार धीरेंद्र कुमार पांडेय के निर्देशन में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में जिले के प्रसिद्ध जैन मंदिर, सेखोदेवरा जयप्रकाश नारायण आश्रम, कौवाकोल व चौमुंडा मंदिर, रूपौ में विधिक जागरूकता संबंधी गतिविधियां आयोजित की गयी. जैन मंदिर को जैन धर्म के अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के प्रथम शिष्य गौतम गणधर स्वामी की निर्वाण भूमि माना जाता है, जहां गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में पर्यटक एवं श्रद्धालु आते हैं. सेखोदेवरा आश्रम, कौवाकोल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लोकनायक जयप्रकाश नारायण से जुड़ा ऐतिहासिक स्थल है. जबकि चौमुंडा मंदिर, रूपौ धार्मिक आस्था का महत्वपूर्ण केंद्र है. इन सभी स्थलों पर पारा विधिक स्वयंसेवकों ने विधिक जागरूकता संदेश प्रसारित किया. जैन मंदिर व सेखोदेवरा आश्रम में दीपक कुमार व रामानुज कुमार, जबकि चौमुंडा मंदिर, रूपौ में रविकान्त कुमार गोयल ने कार्यक्रम का संचालन कर आमजन को विभिन्न कानूनी अधिकारों एवं निःशुल्क विधिक सहायता योजनाओं की जानकारी प्रदान की. डालसा ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य आम लोगों को उनके वैधानिक अधिकारों से अवगत कराना और न्याय तक उनकी आसान पहुंच सुनिश्चित करना है. विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटनस्थलों पर आयोजित यह अभियान न केवल कानूनी साक्षरता को बढ़ावा देता है, बल्कि पर्यटन स्थलों की सांस्कृतिक व ऐतिहासिक महत्ता को भी उजागर करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel