प्रतिनिधि, रजौली अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित निबंधन कार्यालय में तकनीकी खराबी के कारण बीते एक माह से जमीन की रजिस्ट्री बाधित है. दुर्गा पूजा के बाद सोमवार और मंगलवार को जमीन की रजिस्ट्री करवाने आए अकबरपुर, गोविंदपुर, सीतामढ़ी व नरहट के दर्जनों लोगों ने बताया कि वे जमीन की रजिस्ट्री करवाने निबंधन कार्यालय आये थे. किंतु कर्मियों ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण जमीन की रजिस्ट्री नहीं हो रही है. वहीं रजौली के रामबली प्रसाद व सिरदला के मुकेश यादव ने बताया कि वे 19 सितंबर से जमीन रजिस्ट्री को लेकर परेशान हैं, किंतु अबतक उनका काम नहीं हो पाया है. इस प्रकार जमीन रजिस्ट्री करवाने आए दर्जनों लोग बिना रजिस्ट्री करवाए घर को वापस लौटते दिखाई दिये. समाजसेवी जयपाल यादव ने बताया कि रजिस्ट्री बाधित होने से अनुमंडल क्षेत्र के लोगों को परेशानी, तो हो ही रही है. इसके अलावे सरकार को भी राजस्व भी अधर में लटका हुआ है. जब भी लोग कार्यालय में जाते हैं,तो उन्हें सही जानकारी नहीं मिल पा रही है. वहीं इस बारे में सब-रजिस्ट्रार हीरालाल ने बताया कि ओ-ग्रास काम नहीं कर रहा है,जिसके कारण जमीन रजिस्ट्री के लिए चालान का पैसा सरकार के खाते में नहीं जमा हो पा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि ओ-ग्रास को आरएमएस 2.0 से कनेक्ट किया जा रहा है. किंतु सॉफ्टवेयर डेवलपर कंपनी टीसीएस द्वारा तकनीकी खराबी को जल्द दूर करने की बात कही जा रही है. इस कारण कार्यालय आनेवाले लोगों को सटीक जानकारी नहीं मिल पा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि जैसे ही सॉफ्टवेयर डेवलपर कंपनी टीसीएस द्वारा कोई अपडेट आता है,तो आमलोगों को इसकी जानकारी दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

