सुरक्षा, सुविधा और सम्मान की दिशा में बड़ा कदमबस में सभी आधुनिक सुविधाएं, सुरक्षित और किफायती सफर
फोटो- सरकारी स्टैंड में खड़ी पिंक बस के साथ पदाधिकारी व महिला कंडक्टर.प्रतिनिधि, नवादा नगरनवादा जिले की महिलाओं के लिए सोमवार का दिन बेहद खास साबित हुआ. महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देते हुए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने लेडीज स्पेशल पिंक बस सेवा की शुरुआत कर दी है. यह सेवा पूरी तरह से महिलाओं को समर्पित है और इसे महिला यात्रियों के लिए अधिक सुरक्षित, आरामदायक और सहज यात्रा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू किया गया है. पिंक बसों में महिलाओं के लिए हर वह इंतजाम किया गया है, जिसकी जरूरत यात्रा के दौरान होती है. बस में 22 आरामदायक सीटें, सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस, ट्रैकिंग सिस्टम, पैनिक बटन और मोबाइल चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. किफायती किराया निर्धारण के कारण आम महिलाएं भी इन बसों में आसानी से सफर कर सकेंगी. खास बात यह कि सभी पिंक बसें सीएनजी से संचालित होंगी. इससे पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान मिलेगा.
महिलाओं के हाथों में संचालन की कमान
बसों के संचालन की पूरी जिम्मेदारी महिलाओं को दी गयी है. सभी बसों में महिला कंडक्टर की नियुक्ति की गयी है. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के पदाधिकारी रामनारायण दुबे ने बताया कि फिलहाल महिला ड्राइवरों के प्रशिक्षण का कार्य जारी है. ट्रेनिंग पूरी होने तक अस्थाई तौर पर पुरुष ड्राइवर तैनात किए गए हैं, लेकिन जल्द ही बसों में ड्राइवर से लेकर कंडक्टर तक पूरे स्टाफ में सिर्फ महिलाएं रहेंगी.इन रूटों पर चलेंगी पिंक बसें
नवादा से शुरू होकर पिंक बसें प्रतिदिन निम्न रूटों पर चलेंगी. पकरीबरावां, कौआकोल, गोविंदपुर, सिरदला और राजगीर.महिलाओं में उत्साह, मिले सुरक्षा और सम्मान की भावना
बस सेवा शुरू होते ही महिलाओं में खुशी और उत्साह देखा गया. काफी महिलाओं ने इसे एक सराहनीय पहल बताया और कहा कि अब वे बेझिझक दूरी की यात्रा कर सकेंगी. महिलाओं ने प्रशासन और निगम के प्रति आभार व्यक्त किया है और इसे महिलाओं की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम माना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

