24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kakolat Falls: ककोलत जलप्रपात का जल प्रवाह हुआ बेकाबू, पर्यटकों के जाने पर लगी रोक

Kakolat Falls: फॉरेस्टर अरविंद रजक ने बताया कि ककोलत में बाढ़ आने से किसी भी प्रकार की कोई क्षति नहीं पहुंची है. सैलानियों के आवागमन पर फिलहाल रोक लगा दिया गया है.

Kakolat Falls : नवादा. गोविंदपुर पहाड़ियों में अवस्थित ककोलत जलप्रपात में शुक्रवार की सुबह मूसलाधार बारिश होने से अचानक बाढ़ आ गयी. जल प्रवाह बेकाबू होता देख पर्यटकों को वहां जाने से रोक दिया गया है. जलप्रपात में जल प्रवाह बढ़ने के समय किसी पर्यटक के वहां नहीं रहने के कारण किसी प्रकार की क्षति की सूचना नहीं है. फॉरेस्टर अरविंद रजक ने बताया कि ककोलत में बाढ़ आने से किसी भी प्रकार की कोई क्षति नहीं पहुंची है. सैलानियों के आवागमन पर फिलहाल रोक लगा दिया गया है.

Whatsapp Image 2024 08 23 At 11.47.34 Am
Kakolat falls: ककोलत जलप्रपात का जल प्रवाह हुआ बेकाबू, पर्यटकों के जाने पर लगी रोक 4

पूरे कुंड परिसर में भरा पानी

जानकारी के अनुसार नवादा जिले के गोविंदपुर प्रखंड के थाली अंतर्गत ककोलत जलप्रपात में अचानक बाढ़ आ जाने से अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया है. पहाड़ी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण ककोलत के जाल में वृद्धि हुई है, जिसके कारण पूरे कुंड परिसर में पानी भर गया है. हर साल ककोलत में बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, लेकिन इस बार हालात बेकाबू होते दिख रहे हैं. फिलहाल कोई भी अप्रिय खबर की सूचना नहीं है.

Whatsapp Image 2024 08 23 At 11.47.35 Am
Kakolat falls: ककोलत जलप्रपात का जल प्रवाह हुआ बेकाबू, पर्यटकों के जाने पर लगी रोक 5

Also Read: दरभंगा एयरपोर्ट का टर्मिनल-टू होगा री-अरेंज्ड, बढ़ेगा वेंटिग एरिया, देखें नया लुक

सैलानिकों को कुंड से निकाला गया

सथानीय लोगों का कहना है कि शुक्रवार की सुबह अचानक झरने का पानी इतना भयानक रूप ले लिया कि हर कोई देख भौचक रह गया. मौके पर मौजूद ककोलत के केअर टेकर यमुना पासवान ने सभी सैलानियों को कुंड से बाहर निकाला. बाद में वन विभाग की टीम ने सभी को नीचे उतारा. फिलहाल ककोलत जलप्रपात में प्रवेश पर सभी के लिए रोक लगा दी गई है.

Whatsapp Image 2024 08 23 At 11.47.35 Am 1
Kakolat falls: ककोलत जलप्रपात का जल प्रवाह हुआ बेकाबू, पर्यटकों के जाने पर लगी रोक 6

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें