बिशनपुर गांव में जनसभा का हुआ आयोजन
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय
जनसुराज के नेता आनंद प्रियदेव के नेतृत्व में गोविंदपुर प्रखंड के विशनपुर गांव में जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा में जनसुराज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने परिवार लाभ कार्ड के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आयेगी तो लोगों को पलायन नहीं करना होगा, यही रोजगार दिया जायेगा. आपके बच्चों के बेहतर शिक्षा की व्यवस्था होगी. आनंद प्रियदेव ने कहा कि हमारे पिताजी ने क्षेत्र में काफी काम किया है. नयी उर्जा के साथ हम काम करेंगे. जनसभा में मो. मसीहउद्दीन, जिला प्रभारी मधुकर, संजय यादव, आनंदी यादव, रोहित, वीरेंद्र पांडे, दानी सिंह, सूरज पांडे के अलावे हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे. जनसभा में पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर केवी यादव ने बताया कि मैं पहले भी गांव का विकास किया हूं और आगे मौका देंगे, तो गोविंदपुर विधानसभा के हर प्रखंड में औषधालय व स्कूल और महाविद्यालय खोलूंगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

