10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विजयनगर में नाली निर्माण में अनियमितता, डीएम से जांच की मांग

NAWADA NEWS.ग्राम पंचायत छोटा शेखपुरा वार्ड नंबर सात में पंचायत निकाय से हो रहे नाली निर्माण कार्य में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग और गलत तरीके से नाली निर्माण कराने से ग्रामीणों में आक्रोश है और अधिकारी से जांच की मांग कर रहे हैं.

प्रतिनिधि, नरहट ग्राम पंचायत छोटा शेखपुरा वार्ड नंबर सात में पंचायत निकाय से हो रहे नाली निर्माण कार्य में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग और गलत तरीके से नाली निर्माण कराने से ग्रामीणों में आक्रोश है और अधिकारी से जांच की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि नाली को बीच रास्ते पर छोड़ दिया गया है जिससे जलजमाव हो गया है. जिसके कारण ग्रामीणों को आवागमन में भारी फजीहत हो रही है. साथ ही कम गुणवत्ता वाली सामग्री का प्रयोग करने का ग्रामीण आरोप लगा रहे हैं, जिससे निर्माण कार्य जल्द क्षतिग्रस्त होने की आशंका है. स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि इस्तेमाल होने वाली सीमेंट, बालू और गिट्टी का मिश्रण मानक के अनुसार नहीं किया गया है, जिससे नाली की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है. स्थानीय ग्रामीण कार्य का विरोध कर रहे हैं और निर्माण कार्य की गुणवक्ता की जांच की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि घटिया निर्माण और बीच रास्ते पर नाली को छोड़ने पर उत्पन्न समस्या को प्रखंड पदाधिकारियों को अवगत कराया गया था. लेकिन, निदान नहीं होने से ग्रामीण नाराज हैं और जिला पदाधिकारी से जांच की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel