प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय
जिले में जमीन खरीद-फरोख्त के नाम पर बड़े पैमाने पर ठगी का मामला उजागर हुआ है. मेसकौर थाना क्षेत्र के मेढ़कुरी गांव के मूल निवासी व वर्तमान भदौनी निवासी मुन्ना लाल आर्य ने नगर थाना में आवेदन देकर वाहे गुरु डेवलपर्स के निदेशक अनंत कुमार सहित बुधौल निवासी अरुण कुमार सिन्हा और मनोज सिन्हा पर धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़ित के मुताबिक, 28 धुर जमीन खरीदने के लिए उसने 57 लाख 73 हजार 180 रुपये का भुगतान किया. आरोपितों ने उसके पैसे से जमीन पर चहारदीवारी भी खड़ी करवाई, लेकिन रजिस्ट्री करने से लगातार टालते रहे. बार-बार मांगने पर आंशिक रकम लौटाई और शेष राशि के लिए चेक थमा दिया. परंतु बैंक में कई बार प्रस्तुत करने के बावजूद खाते में पर्याप्त राशि नहीं होने से चेक बार-बार बाउंस हो गया. परेशान होकर अंततः पीड़ित ने नगर थाना का दरवाजा खटखटाया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कांड दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. वहीं आरोपितों में एक जमीन मालिक अरुण कुमार सिन्हा ने मामले पर खुलासा करते हुए बताए कि वे शिकायतकर्ता मुन्ना लाल आर्य को नहीं जानते थे. जमीन विक्रेता और क्रेता के बीच वाहे गुरु डेवलपर्स द्वारा जितना रकम दिया गया, उतना जमीन रजिस्ट्री कर दिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

