10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइबर अपराधियों का नया जाल, तीन वारदातों में 3.35 लाख की ठगी

NAWADA NEWS.जिले में साइबर अपराधियों ने एक बार फिर नये-नये हथकंडे अपनाकर आमलोगों से लाखों रुपये ठग लिये. कुछ ही दिनों में तीन वारदातों ने लोगों को सकते में डाल दिया है.

बैंक स्टाफ, लिंक और टेलीग्राम ग्रुप बना ठगों का हथियार

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय

जिले में साइबर अपराधियों ने एक बार फिर नये-नये हथकंडे अपनाकर आमलोगों से लाखों रुपये ठग लिए. कुछ ही दिनों में तीन वारदातों ने लोगों को सकते में डाल दिया है. कहीं बैंक कर्मी बनकर आधार-पैन और ओटीपी पूछकर खाता साफ कर दिया गया, तो कहीं व्हाट्सएप लिंक से मोबाइल हैक कर रुपये उड़ा लिये गये. वहीं टेलीग्राम ग्रुप के जरिये क्रिप्टो और ट्रेडिंग में निवेश का लालच देकर रकम हड़पी गयी. मंगलवार को सामने आये इन मामलों में कुल 3,35,663 रुपये की ठगी हुई है.

पहला मामला अकबरपुर थाना क्षेत्र का है. जिसमें पचरुखी निवासी महिला के पति को फोन कर खुद को एक्सिस बैंक स्टाफ बताने वाले शातिर ने आधार, पैन और ओटीपी हासिल कर खाता खाली कर दिया. खाते से 77,913 रुपये निकाल लिये गये.

दूसरी घटना रतनपुर निवासी सुधीर प्रसाद वर्मा के साथ घटी. उन्होंने बताया कि अनजाने में व्हाट्सएप पर आये लिंक पर क्लिक कर दिया. क्लिक करते ही मोबाइल हैक हो गया. इसके बाद चार ट्रांजेक्शन में 1,90,000 रुपये निकल गये.

तीसरा मामला नगर थाना क्षेत्र का है.जिसमें मंगर बिगहा की अनन्या को टेलीग्राम ग्रुप ‘ट्रेडिंग विद कैरोल’ से जोड़कर ठगों ने म्यूचुअल फंड और क्रिप्टो में निवेश का लालच दिया. इसके बाद अलग-अलग किस्तों में 67,750 रुपये वसूले गये. जब 15 हजार रुपये और मांगे गये तो अनन्या को ठगी का अहसास हुआ.

पीड़ितों ने तुरंत साइबर पोर्टल के टोल फ्री नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद साइबर थाना पहुंचकर लिखित आवेदन भी दिया. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. साइबर थाना पुलिस का कहना है कि तकनीकी सर्विलांस के जरिये अपराधियों की पहचान की जा रही है. विशेषज्ञों की सलाह है कि किसी भी कॉल, मैसेज या लिंक पर भरोसा करने से पहले सतर्क रहें. वरना मिनटों में सालों की कमाई पर पानी फिर सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel