साइबर ठगों ने मोबाइल नंबर ब्लैकलिस्ट कर तोड़ा संपर्क, साइबर थाना में दर्ज कांड प्रतिनिधि, नवादा सदर नवादा जिले में फेसबुक पर विदेश में नौकरी दिलाने का विज्ञापन एक युवक के लिए भारी पड़ गया. दरअसल जिले के बुंदेलखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत मोगलाखार गांव निवासी युवक नबील हसन साइबर ठगों के झांसे में आकर एक लाख तीस हजार रुपये गंवा बैठे. पीड़ित युवक के अनुसार, फेसबुक पर विदेश में नौकरी दिलाने से संबंधित एक विज्ञापन दिखा, जिसमें पोस्टर पर दिये गये मोबाइल नंबर पर संपर्क किया. ठगों ने खुद को विदेश में नौकरी दिलाने वाला एजेंट बताते हुए भरोसे में लिया और विभिन्न प्रक्रियाओं के नाम पर किस्तों में रुपये की मांग की. ठगों के झांसे में आकर पीड़ित युवक ने बताये गये खातों में कुल एक लाख तीस हजार रुपये ट्रांसफर कर दिये. इसके बाद रकम मिलते ही साइबर ठगों ने पीड़ित का मोबाइल नंबर ब्लैकलिस्ट कर दिया और हर तरह का संपर्क तोड़ लिया. अपने साथ ठगी का एहसास होते ही पीड़ित नबील हसन ने तत्काल एनसीआरपी साइबर पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद वह साइबर थाना नवादा पहुंचा, जहां उसने पूरे मामले को लेकर लिखित आवेदन सौंपा. पीड़ित के आवेदन पर साइबर थाना नवादा की पुलिस ने मंगलवार को वर्ष 2026 का पहला साइबर कांड दर्ज कर लिया और मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. पुलिस ठगी में प्रयुक्त मोबाइल नंबर, बैंक खाते और डिजिटल लेन-देन के माध्यमों की जांच कर साइबर अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

