नवादा कार्यालय.
जिले के धमौल निवासी मनीष कुमार गुप्ता ने बुधवार को शहर स्थित साइबर थाने में आवेदन देकर 01 लाख 27 हजार 05 सौ 80 रुपये ठगी करने के आरोप में शिकायत दर्ज करवायी. इसमे पीड़ित मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि टेलीग्राम एप पर मौजूद कॉइन बेस नामक एक ग्रुप ज्वाइन किया था. कुछ चैनलों को फॉलो करने के बदले बोनस राशि देने की बात कहीं गयी थी. साइबर अपराधियों द्वारा बनाये गये मकड़जाल की झांसे में आकर शुरुआत में 71 सौ रुपये ट्रांसफर कर दिया. फिर सिस्टम एरर का हवाला देते हुए पुरानी राशि वापस पाने के लिए 29980 रुपये ट्रांसफर कर दिया. इसी तरह साइबर अपराधियों के मकड़जाल में उलझ कर कई ट्रांजेक्शन में 01 लाख 27 हजार 05 सौ 80 रुपये की ठगी कर ली. इसमें 50 हजार रुपये दोस्त से उधार लेकर भी डाल दिया. ठगी का अहसास होने के बाद टॉल फ्री नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करवाने के बाद साइबर थाना नवादा पहुंच कर शिकायत दर्ज करवायी. साइबर थाने की पुलिस ने पीड़ित युवक के शिकायत पत्र को पंजीकृत कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

