सिरदला. सिरदला थाना क्षेत्र में महुआ शराब के धंधे के खिलाफ पुलिस ने महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए कांड संख्या 427/25 के तहत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों में नीतीश कुमार (ग्राम पांडेडीह), रंजन कुमार पुत्र तापो राजबंशी, रंजन कुमार पुत्र उमेश राजबंशी (ग्राम कासियाडीह) और रंजीत साव (ग्राम शेरपुर) शामिल हैं. थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एसआई गुड्डू कुमार साह सहित पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाया. कार्रवाई के दौरान आरोपियों के पास से अवैध महुआ शराब बरामद की गयी और सभी को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और कानून का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस की इस पहल से स्थानीय लोगों में संतोष है और क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की उम्मीद बढ़ी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

