अकबरपुर.
प्रखंड की दो पंचायतों में कन्या विवाह मंडप का शिलान्यास किया गया. इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया. बरेब पंचायत अंतर्गत पचायत सरकार भवन के बगल में विवाह भवन का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऑनलाइन माध्यम से विवाह भवन का शिलान्यास किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने रिमोट दबाकर विवाह भवन की औपचारिक शुरुआत की. जानकारी के अनुसार विवाह भवन 50 लाख रुपये की लागत से बनाया जायेगा. ऑनलाइन शिलान्यास कार्यक्रम के बाद पंचायत स्तर पर स्थानीय आयोजन किया गया, जहां पंचायत के मुखिया सह रालोजपा के जिलाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने अपनी कैबिनेट के साथ औपचारिक शिलान्यास किया. इस दौरान वार्ड सदस्य, जीविका दीदियों समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे. वहीं पैजुना पंचायत में मुखिया संजय राजवंशी ने विवाह भवन के लिए भूमि पूजन की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

