भाजपा के पूर्व विधायक के साथ गये समर्थक और थाने में दिया धरना
राहुल गांधी ने दो मिनट तक मुस्कुरा कर पूर्व विधायक की नारेबाजी देखीफोटो कैप्शन- थाने में धरना देते भाजपा विधायक और उनके समर्थक
प्रतिनिधि,
हिसुआ.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बैनर से वोटर अधिकार यात्रा का बैनर हटाने की मांग को लेकर यात्रा से पहले विरोध करते-करते हिसुआ के पूर्व भाजपा विधायक अनिल सिंह अपने समर्थकों के साथ यात्रा पथ के विश्वशांति चौक पर ही धरना देने बैठ गये. राहुल और तेजस्वी का काफिला वहां कुछ ही देर में पहुंचने वाला था. अनिल सिंह के धरने पर बैठते ही पुलिस और प्रशासन में और खलबली मच गयी. सदर एसडीपीओ राहुल सिंह और सदर एसडीओ अमित अनुराग, सीओ डॉ सुमन सौरभ, बीडीओ देवानंद कुमार सिंह समेत प्रशासन के अधिकारी उन्हें समझाने-बुझाने लगे, लेकिन वे नहीं मानें और मांग पर अड़े रहे. इस दौरान एसपी अभिनव धीमान भी स्थल पर पहुंच गये. आखिरकार पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. पुलिस बल प्रयोग करते हुए पूर्व विधायक अनिल सिंह को थाने ले गयी. उनके साथ कई दर्जन कार्यकर्ता भी थाने गये. कार्यकर्ता वोटर अधिकार यात्रा के विरोध में काला झंडा लहराये और नरेंद्र मोदी जिन्दाबाद व अनिल सिंह जिन्दाबाद के नारे लगाये. थाना पहुंचने पर विधायक अनिल सिंह वहां भी धरना पर बैठ गये. राहुल गांधी का काफिला गुजरने के दरम्यान उन्होंने नरेंद्र मोदी के नारे लगाये.दो मिनट तक राहुल गांधी का काफिला थाने के पास रूका
हिसुआ मेन रोड से गुजरने के दरम्यान दो मिनट तक राहुल गांधी का काफिला थाने के गेट के समीप रुका, जहां भाजपा के पूर्व विधायक अनिल सिंह सहित उनके समर्थक जमकर नारेबाजी कर रहे थे. कुछ समर्थकों ने काला झंडा लहराया. राहुल गांधी ने मुस्कुरा कर उनकी नारेबाजी देखी और खुशी जाहिर की. लगभग डेढ़ से दो मिनट तक राहुल गांधी उनकी ओर देखते और हंसते हुए हाथ लहराते रहे. भाजपाई पूरे जोश के साथ नारे लगाते रहे और वोटर अधिकार यात्रा के प्रति विरोध प्रकट करते रहे. वोटर अधिकार यात्रा गुजर जाने के बाद पूर्व विधायक अनिल सिंह समेत उनके समर्थक थाने से बाहर आये. थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जरूरी औपचारिकता पूरी करने के बाद उन्हें निजी मुचलके पर जाने दिया गया. पूर्व विधायक अनिल सिंह ने कहा कि उनकी मांग मान ली गयी है. होर्डिंग पर लगे भाजपा के बैनर पर से वोटर अधिकार यात्रा का बैनर प्रशासन ने हटवा दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

